top header advertisement
Home - व्यापार << लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार की सकारात्मक शुरुआत, डॉलर के मुकाबले रुपये में भी बढ़त

लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार की सकारात्मक शुरुआत, डॉलर के मुकाबले रुपये में भी बढ़त


सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 267.07 अंक यानी 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 39313.41 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 81.90 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के बाद 11773.41 के स्तर पर खुला। 
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एनडीएमसी, जेएसपीएल, सेल (SAIL), बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टॉक्स हरे निशान के साथ खुले। वहीं, गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें तो इनमें बीपीसीएल, आईओसी और ब्रिटानिया के स्टॉक्स शामिल हैं।  
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो सभी सेक्टर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इनमें इंफ्रा, मेटल, ऑटो, पीएसयू बैंक, एनर्जी, आईटी और फार्मा शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान ये था शेयर मार्केट का हाल
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स में 65.01 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद सेंसेक्स 39111.35 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी में 49.80 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त हुई थी, जिसके बाद ये 11741.30 के स्तर पर था। 
मंगलवार को हरे निशान पर खुला था बाजार
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 114.52 अंकों की बढ़त के साथ 39075.31 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33.80 अंकों की बढ़त के बाद 11706 के स्तर पर खुला था। 
पिछले कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
दिनभर के कारोबार के बाद सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 85.55 अंकों की बढ़त के साथ 39046.34 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.30 अंकों की बढ़त के साथ 11691.50 के स्तर पर बंद हुआ था। 
डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़त
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की बढ़त यानी 69.56 के स्तर पर खुला। इससे पहले मंगलवार को रुपया 69.70 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a reply