SBI ने जारी किया है अलर्ट, न करें ये गलती वरना हो जाएगा अकाउण्ट खाली
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अक्सर अपने ग्राहकों को अलग-अलग तरह के फ्रॉड को लेकर अलर्ट करता रहता है और इस बार भी उसने एक अलर्ट जारी कर कुछ खास बातों को ध्यान रखने के लिए कहा है ताकि उनका खाता खाली ना हो।
SBI ने कहा है कि बढ़ती फ्रॉड की घटनाओं के बीच ग्राहकों को सावधान रहने की जरूरत है और यह फ्रॉड सिर्फ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से ही नहीं बल्कि एटीएम के माध्यम से भी हो रहे हैं। बैंक द्वारा अलर्ट जारी कर कहा गया है कि ग्राहक ऐसी कोई भी गलती ना करें जिससे उनका खाता खाली हो जाए। बैंक ने इसी कड़ी में ट्वीट कर एक अलर्ट जारी किया है जिसमें कुछ टिप्स दिए गए हैं ताकि आप अपने खाते को सुरक्षित रख सकें।
लैपटॉप कंम्प्यूटर में चलाएं एंटीवायरस
बैंक का कहना है कि यूजर अपने डिवाइस जिसमें इंटरनेट बैंकिंग का अपयोग करता है उसमें एंटीवायरस जरूर रखे और चलाए ताकि किसी तरह के वायरस की वजह से उसका डेटा चोरी ना हो।
टाइप करें यूआरएल
बैंक के अनुसार यूजर का बैंक का यूआरएल ब्राउजर में टाइप करना चाहिए। साथ ही अपना इंटरनेट बैंकिं पासवर्ड भी समय-समय पर बदलते रहना चाहिए। इसके अलावा अक्सर अपना लास्ट लॉगिन टाइम चेक करें साथ ही कभी भी सायबर कैफे से इंटरनेट बैंकिंग ना करें।