top header advertisement
Home - व्यापार << शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ऊपर

शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ऊपर


मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। बुधवार को भी बाजार हरे निशान पर खुला और खबर लिखे जाने तक प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 106 अंकों की बढ़त के साथ 39,890 के स्तर पर खुला है वहीं निफ्टी 19 अंकों की तेजी के साथ 11,942 के स्तर पर खुला है। बाजार में यह तेजी विदेशी रुझानों की वजह से मानी जा रही है।

इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 168.62 अंकों की तेजी के साथ 39,784.52 पर और निफ्टी 52.05 अंकों की तेजी के साथ 11,922.70 पर बंद हुआ। एनबीएफसी सेक्टर में नकदी से जुड़ी चिंता के कारण हालांकि फाइनेंस सेक्टर के शेयर दबाव में रहे। सेंसेक्स के शेयरों में टीसीएस में सर्वाधिक 2.39 प्रतिशत तेजी रही।
दूसरी ओर यस बैंक में सर्वाधिक 2.89 प्रतिशत गिरावट आई। जम्मू एंड कश्मीर बैंक के शेयर में 12.53 प्रतिशत गिरावट आई। इंट्रोडे ट्रेड में यह 19.93 प्रतिशत तक गिरा।

Leave a reply