सेंसेक्स 260 अंक ऊपर, निफ्टी 11,950 के करीब
एशियाई बाजारों में आज मजबूती के साथ कारोबार होता दिख रहा है। SGX निफ्टी भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। रेट कट की उम्मीद में शुक्रवार को US मार्केट मजबूती के साथ बंद हुए थे लेकिन क्रूड में उछाल से चिंता बढ़ गई है। ब्रेंट 63 डॉलर के पार नजर आ रहा है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 14985.75 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.32 फीसदी की मजबूती के साथ 14,704.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि तेल और गैस शेयरों में आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज मीडिया शेयरों को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.58 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.1 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.1 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.36 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.79 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
बैंक शेयरों में खरीदारी के बल पर बैंक निफ्टी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 31,215.95 के स्तर पर नदर आ रहा है। निफ्टी के प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.50 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी नजर आ रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 262 अंक यानि 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 39,878 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 72 अंक यानि 0.60 फीसदी की मजबूती के साथ 11,940 के पार कारोबार कर रहा है।