top header advertisement
Home - व्यापार << SBI लाएगा रेपो बेस्ड होम लोन, करोड़ों ग्राहकों को मिलेगा फायदा

SBI लाएगा रेपो बेस्ड होम लोन, करोड़ों ग्राहकों को मिलेगा फायदा



मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जुलाई से अपने होम लोन की ब्याज दर को रेपो रेट से जोड़ने की घोषणा की है. बैंक की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि 1 जुलाई से रेपो रेट से जुड़े होम लोन की पेशकश की जाएगी. बैंक अपने शॉर्ट टर्म लोन और बड़ी जमा राशि की ब्याज दरों को रेपो रेट से पहले ही जोड़ चुका है. रेपो रेट रिजर्व बैंक तय करता है. इस दर पर केंद्रीय बैंक, वाणिज्यिक बैंकों को एक दिन के लिए नकदी उधार देता है.

लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कमी की
आपको बता दें रिजर्व बैंक ने गुरुवार को लगातार तीसरी बार रेपो रेट दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर इसे 5.75 पर ला दिया है. आरबीआई लगातार तीन समीक्षा बैठकों में कुल मिलाकर रेपो में 0.75 प्रतिशत की कटौती कर चुका है. रेपो कम होने पर वाणिज्यिक बैंकों के लिए धन सस्ता होता है और वे ब्याज कम करने की स्थिति में होते हैं.

ब्याज दर में कमी भी संभव
दूसरी तरफ आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में कटौती के बाद एसबीआई की तरफ से बड़ा ऐलान किया जा सकता है. एसबीआई चेयरमैन रजनीश कुमार ने शुक्रवार को संकेत दिया कि आरबीआई की तरफ से ब्याज दरों में कमी किए जाने का फायदा ग्राहकों को दिया जा सकता है. एसबीआई चेयरमैन ने कहा कि केंद्रीय बैंक के फैसले के बाद ब्याज दरों की समीक्षा की जाएगी.

Leave a reply