top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 155 अंक टूटा, निफ्टी 11,800 के नीचे

सेंसेक्स 155 अंक टूटा, निफ्टी 11,800 के नीचे


 

एशिया से संकेत मिलेजुले हैं लेकिन आज चीन, हांग कांग और ताइवान का बाजार बंद हैं। एसजीएक्स निफ्टी दबाव में है। मेक्सिको विवाद पर पॉजिटिव संकेत से कल  अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए। डाओ में कल लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। उधर कच्चे तेल की कीमतों में सुधार देखने को मिल रहा है। ब्रेंट करीब 2 फीसदी चढ़कर 62 डॉलर के पार निकल गया है। मेक्सिको पर टैरिफ टलने की खबरों से कच्चे तेल में तेजी आई।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। मिड और स्मॉलकैप शेयर भी आज दबाव में हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.42 फीसदी की कमजोरी के साथ 14868.05 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,623.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार में आज रियल्टी और पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी शेयरों में दबाव बना हुआ है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.57 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.60 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.29 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 153 अंक यानि 0.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 39375 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 45 अंक यानि 0.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,800 के नीचे कारोबार कर रहा है।

Leave a reply