top header advertisement
Home - व्यापार << RBI आज कर सकता है ब्याज दरों में कटौती

RBI आज कर सकता है ब्याज दरों में कटौती



नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आज आम आदमी को बड़ी राहत दे सकता है। अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में RBI नीतिगत दरों में कटौती कर सकता है। खबर है कि वैश्विक मोर्चे पर व्यापार में नरमी तथा घरेलू औद्योगिक गतिविधियों में गिरावट आने के कारण रिजर्व बैंक आज 0.25 बेसिस पॉइंट की बजाय 0.35 बेसिस पॉइंट की कटौती कर सकता है।

हालांकि, इसे लेकर कोई कन्फर्म रिपोर्ट सामने नहीं आई है। अगर रिजर्व बैंक आज ब्याज दरो में कटौती करता है तो यह तीसरा मौका होगा जब लगातार इनमें कमी की गई है। डीएंडबी ने मौद्रिक नीति समिति की होने वाली बैठक में नीतिगत दरों में 0.25 प्रतिशत  की कटौती का अनुमान व्यक्त किया है।

औद्योगिक गतिविधियों में कमी है कारण
रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू मोर्चे पर औद्योगिक गतिविधियों में कमी तथा व्यापार को लेकर अनिश्चितता से औद्योगिक निवेश में सुधार आने में देरी होगी। सिंह ने कहा, "नोटबंदी और जीएसटी के कारण आई दिक्कतें अब दूर हो चुकी हैं। विभिन्न क्षेत्रों में धीमे सुधार तथा निवेश के साथ ही मांग के कमजोर रहने से इस बात के संकेत मिलते हैं कि आर्थिक गतिविधियों का धीमापन अब स्पष्ट दिखने लगा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के ऊपर कुछ क्षेत्रों में सुस्ती के साथ ही वैश्विक व्यापार की अनिश्चितता का भी दबाव रहेगा। डीएंडबी को अप्रैल 2019 में आईआईपी के दो से तीन प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है।

यह होगा असर
ब्याज दरों में कटौती का फायदा आम आदमी को मिलता है और अगर बैंक रेपो रेट में कटौती अपने ग्राहकों को ट्रांसफर करते हैं तो इससे उनकी लोन की ईएमआई कम होगी। अगर लोन MCLR से जुड़ा है जिन ग्राहकों के लोन एमसीएलआर से जुड़े हैं, उनके ईएमआई का बोझ कम होगा। अगर लोन बेस रेट से जुड़ा है तो ऐसे ग्रहकों को अपने होम लोन को एमसीएलआर आधारित व्यवस्था में स्विच कराने पर विचार करना चाहिए।

Leave a reply