सेंसेक्स 105 अंक टूटा, निफ्टी 11,975 के आसपास
भारतीय बाजारों के लिए विदेशी संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में आज बढ़त पर कारोबार हो रहा है। हालांकि कोरिया का बाजार आज बंद है। लेकिन SGX निफ्टी पर दबाव देखनें को मिल रहा है। उधर रेट कट की उम्मीद बढ़ने से US मार्केट में लगातार दूसरे दिन मजबूती देखने को मिली। कल के कारोबार में डाओ 200 अंक चढ़कर बंद हुआ। नैस्डैक भी हरे निशान में बंद हुआ है। इस बीच अमेरिका में इन्वेंटरी बढ़ने से कच्चे तेल की कीमत 2 फीसदी तक घट गई हैं। ब्रेंट 60 डॉलर के पास पहुंचा गया है। आज ऑयल मार्केटिंग, टायर, एविएशन और पेंट्स शेयरों में एक्शन दिख सकता है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में कमजोरी देखने को मिल रही है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती नजर आ रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.63 फीसदी की कमजोरी के साथ 15103.86 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,852.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंक शेयरों में भी गिरावट पर कारोबार होता नजर आ रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 2 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.36 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी 0.45 फीसदी टूटकर 31,445 के आसपास नजर आ रहा है।
बाजार में आज एफएमसीजी शेयरों को छोड़कर चौतरफा कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त दिखा रह है। जबकि निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.16 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.28 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.26 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.38 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.53 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 105 अंक यानि 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 39,980 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 45 अंक यानि 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 11,975 के पास कारोबार कर रहा है।