top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी

सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी


 

ऑटो कंपनियों के लिए मई 2019 भी अच्छा नहीं रहा है। मई में अशोक लीलैंड की बिक्री 4 फीसदी गिरकर सिर्फ 13,172 यूनिट रह गई है।

मई में निक्केई इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स का इंडेक्स (Purchasing Managers’ Index यानी PMI) बढ़ा है। IHS मार्किट ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि मई में PMI बढ़कर 52.7 फीसदी हो गया जो अप्रैल में 21.8 फीसदी था। PMI इंडेक्स का 50 से ऊपर रहने का मतलब है कि मैन्युफैक्चरिंग सामान्य है। इससे कम रहने के मतलब है कि मैन्युफैक्चरिंग घट रहा है।

क्रूड प्राइस की कीमतें गिरने से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है। क्रूड का प्राइस 6 फीसदी से ज्यादा गिरकर 60.55 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है।

बजाज ऑटो की कुल सेल्स इस साल मई में 3 फीसदी बढ़कर 4.19 लाख यूनिट रही। पिछले साल इसी महीने मे बाजाज ऑटो की बिक्री 4.07 लाख यूनिट थी।

एशियाई बाजारों में कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है। हालांकि SGX निफ्टी में बढ़त के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है। जापान का बाजार निक्केई कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। उधर शुक्रवार को US मार्केट 1.5 फीसदी तक फिसले थे।
  
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि मिड और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती नजर आ रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 15,108.60 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,847.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में आज कुछ खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार में आज मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंक शेयर दबाव बना रहे हैं। जबकि ऑटो, एफएमसीजी, फाइनेंसियल, आईटी, मीडिया, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शेयरों से बाजार को सहारा मिल रहा है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.98 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.16 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.47 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.32 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

हालांकि कारोबार के इस दौरान मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंक शेयर दबाव बना रहे हैं। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.18 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.57 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.15 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। पीएसयू बैंको पर दबाव के चलते बैंक निफ्टी आज सुस्त नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 31,388.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 165.66 अंक यानि 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 39,880 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 45.45 अंक यानि 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ 11,968 के पार कारोबार कर रहा है।

Leave a reply