top header advertisement
Home - जरा हटके << महिला की अंतिम इच्छा पूरी करने को कुत्ते की लेनी पड़ी जान, जानें क्‍या है मामला

महिला की अंतिम इच्छा पूरी करने को कुत्ते की लेनी पड़ी जान, जानें क्‍या है मामला


अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां मौत, जिंदगी, जिद और इच्छाओं का ऐसा मिश्रण देखने को मिला जिससे हर कोई हतप्रभ है। यहां एक महिला ने ऐसी अंतिम इच्छा जताई जिसे पूरी करने के लिए दूसरे की जिंदगी खत्म करनी पड़ी। महिला के पास एमा नाम का कुत्ता था और दोनों अच्छे से गुजर-बसर कर रहे थे। पर जब महिला जीवन की अंतिम सांसें गिन रही थी, तो अपनी आखिरी इच्छा जताई कि उसके साथ उसके कुत्ते को भी दफना दिया जाए।

जब महिला जीवन की अंतिम सांसें गिन रही थी तो अपनी आखिरी इच्छा जताई कि उसके साथ उसके कुत्ते को भी दफना दिया जाए।
वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां मौत, जिंदगी, जिद और इच्छाओं का ऐसा मिश्रण देखने को मिला जिससे हर कोई हतप्रभ है। यहां एक महिला ने ऐसी अंतिम इच्छा जताई जिसे पूरी करने के लिए दूसरे की जिंदगी खत्म करनी पड़ी। महिला के पास एमा नाम का कुत्ता था और दोनों अच्छे से गुजर-बसर कर रहे थे। पर जब महिला जीवन की अंतिम सांसें गिन रही थी, तो अपनी आखिरी इच्छा जताई कि उसके साथ उसके कुत्ते को भी दफना दिया जाए।

हालांकि कुत्ता एकदम स्वस्थ था। लेकिन वर्जीनिया का कानून बिल्कुल अलग है। यहां कुत्ते को निजी संपत्ति माना जाता है। इस वजह से मालिक जो चाहे वो कुत्ते के साथ कर सकता है। और इसी कारण कानून के मुताबिक कुत्ते को दफनाने के लिए पहले मार दिया गया फिर उसकी मालकिन की आखिरी इच्छा पूरी की गई।

Leave a reply