भारतीय मूल के सुरेश कुमार बने वॉलमार्ट के सीटीओ, 8 जुलाई से संभालेंगे पदभार
सनीवेल (यूएस). भारतीय मूल के सुरेश कुमार अमेरिकी रिेटेल कंपनी वॉलमार्ट के नए चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ) होंगे। वो 8 जुलाई को पद संभालेंगे। वॉलमार्ट के सीईओ डग मैकमिलन ने मंगलवार को ब्लॉग पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। सुरेश कुमार सीधे मैकमिलन को रिपोर्ट करेंगे। फिलहाल वो गूगल में वाइस प्रेसिडेंट एंड जनरल मैनेजर (डिस्प्ले, वीडियो, ऐप ऐड और एनालिटिक्स) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
वॉलमार्ट के ग्लोबल बिजनेस सर्विसेज डिवीजन को भी हेड करेंगे
वॉलमार्ट के सीटीओ का पद जेरेमी किंग के इस्तीफे के बाद से खाली है। पिछले दिनों उन्होंने वॉलमार्ट छोड़कर पिन्टरेस्ट कंपनी ज्वॉइन कर ली थी। उनकी रिपोर्टिंग वॉलमार्ट के ई-कॉमर्स हेड को थी। लेकिन सुरेश कुमार सीधे सीईओ के नेतृत्व में काम करेंगे। वो किंग की जिम्मेदारियों के साथ ही वॉलमार्ट के ग्लोबल बिजनेस सर्विसेज डिवीजन को भी हेड करेंगे।
सुरेश कुमार आईआईटी मद्रास से ग्रेजुएट और अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में पीएचडी हैं। फिलहाल पत्नी गायत्री और दो बेटियों के साथ अमेरिका के क्युपर्चिनो में रहते हैं।
गूगल से पहले सुरेश माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर और ऑपरेशंस के कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट थे। इससे पहले 15 साल तक अमेजन में रहे थे। वहां उन्होंने वाइस प्रेसिडेंट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर रिटेल सिस्टम्स एंड ऑपरेशंस और रिटेल सप्लाई चेन एंड इन्वेन्ट्री मैनेजमेंट सिस्टम्स के हेड समेत कई अन्य जिम्मेदारियां संभाली थीं।
सुरेश कुमार का कहना है कि ग्राहकों की बदलती जरूरतें पूरी करने के लिए कोई कंपनी समय के साथ कैसे विकास करती है, वॉलमार्ट इसका एक महान उदाहरण है। कंपनी बेहद उत्साहजनक डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के दौर में है। इसका हिस्सा बनने के लिए मैं उत्साहित हूं।