top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 240 अंक ऊपर, निफ्टी ऑल टाइम हाई के करीब

सेंसेक्स 240 अंक ऊपर, निफ्टी ऑल टाइम हाई के करीब


 

भारतीय बाजार के लिए ग्लोबल संकेत आज मिलेजुले हैं। एशिया में कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX निफ्टी पर दबाव देखने को मिल रहा है। उधर कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त पर बंद हुए थे। इस बीच कच्चे तेल की कीमतों में 4 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है। ट्रेड टेंशन से क्रूड डिमांड उम्मीद से कम बढ़ने की है आशंका, ब्रेंट का भाव 66 डॉलर के नीचे फिसल गया है।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। मिडकैप शेयर भी इस तेजी में अच्छी भागीदारी कर रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 15,129.43 के स्तर पर नजर आ रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 14,983.93 के स्तर पर नजर आ रहा है। क्रूड में गिरावट का फायदा तेल और गैस शेयरों रको मिल रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.29 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंकिग शेयरों में जोरदार खरीदारी हो रही है। बैंक निफ्टी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 31738.90 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.62 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.61 फीसदी की बढ़त पर कारोबार हो रहा है।

बाजार में चौतरफा खरीदारी का माहौल है। ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.72 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.77 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.76 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.50 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.54 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.19 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 240 अंक यानि 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 40,072 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 82 अंक यानि 0.70 फीसदी की मजबूती के साथ 12000 के पार कारोबार कर रहा है।

Leave a reply