सेंसेक्स 60 अंक नीचे, निफ्टी 11900 के आसपास
बाजार क लिए ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी पर भी दबाव है। ग्लोबल स्लोडाउन की आशंका में कल अमेरिकी बाजार भी कमजोर बंद हुए थे। डाओ कल 237 अंक गिरकर बंद हुआ। ट्रेड वॉर से ग्लोबल स्लोडाउन की आशंका बढ़ी है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिल रही है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 15,008.77 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 15,074.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज आईटी शेयरों को छोड़कर चौतरफा बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है। हालांकि इस गिरावट में भी निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.01 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। जबकि निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.29 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.12 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.48 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.61 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.38 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।
बैंक शेयरों पर दबाव के चलते बैंक निफ्टी आज 0.46 फीसदी की कमजोरी को साथ 31,450 के करीब दिख रहा है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.4 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.32 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 60 अंक यानि 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 39,690 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 20 अंक यानि 0.16 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,900 के करीब कारोबार कर रहा है।