top header advertisement
Home - उज्जैन << पशुओं में विशेष टीकाकरण अभियान 1 जून से

पशुओं में विशेष टीकाकरण अभियान 1 जून से


 

उज्जैन | पशुपालन विभाग द्वारा उज्जैन जिले की सभी वेटरनरी संस्थाओं के माध्यम से जिले में विशेष टीकाकरण अभियान 1 जून से प्रारंभ किया जाएगा। यह अभियान 15 जून तक चलेगा। अभियान के दौरान पहुंचविहीन ग्रामों एवं संभावित रोग उदभेद वाले ग्रामों में पशुओं में गलघोंटू, एक टंगिया, एंटररोटाक्सिमिया, ब्रूसेला जैसे रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाएगा साथ ही एस्कॉर्ट परियोजना अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड में पांच-पांच पशु स्वास्थ्य एवं उपचार  शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ एचवी  त्रिवेदी द्वारा दी गई ।

Leave a reply