सेंसेक्स 45 अंक नीचे, निफ्टी 11,900 के आसपास
एशियाई बाजारों में आज बढ़त पर कारोबार हो रहा है लेकिन एसजीएक्स निफ्टी पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। कल मेमोरियल डे के मौके पर यूएस मार्केट बंद थे। उधर क्रूड की कीमतों में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। ब्रेंट 70 डॉलर के करीब पहुंच गया है। मध्यपूर्व में तनाव से क्रूड सप्लाई पर असर पड़ा है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में कमजोरी देखने को मिल रही है। मिडकैप शेयरों में आज सुस्ती देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 15,119.22 के स्तर पर नजर आ रहा है। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ 15,004.56 के स्तर पर नजर आ रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी हल्की खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
आईटी, मेटल और फार्मा को छोड़कर निफ्टी के सभी स्क्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.97 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.39 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।
बैंकिंग शेयरों में आज दबाव दिख रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.4 फीसदी टूट गया है। वहीं निफ्टी के प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.14 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। बैंक शेयरों में बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी 0.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 31,541.15 के स्तर पर नजर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 42.73 अंक यानि 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 39,640 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 14.10 अंक यानि 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 11,910 के आसपास कारोबार कर रहा है।