top header advertisement
Home - उज्जैन << किसानों को हुई सुविधा, प्याज विक्रय हेतु जिले की सभी मंडियों एवं सोसाइटियों में होंगे पंजीयन

किसानों को हुई सुविधा, प्याज विक्रय हेतु जिले की सभी मंडियों एवं सोसाइटियों में होंगे पंजीयन



उज्जैन। किसानों की परेशानियों को देखते हुए प्याज विक्रय हेतु अब जिले की सभी मंडियों एवं सोसायटियों में पंजीयन किये जाएंगे। जय समृद्धि योजना अंतर्गत जिले के लगभग 25000 प्याज उत्पादकों के पंजीयन मंडी उज्जैन में किये जाने हैं, उक्त सुविधा हो जाने से प्याज उत्पादकों को राहत मिलेगी।  
मंडी सचिव राजेश गोयल के अनुसार जिले के कृषकों को हो रही परेशानी को देखते हुए जिले की सभी मंडियों एवं सम्बंधित सोसाइटियों में उनके प्याज उत्पादक कृषकों के पंजीयन करने के निर्देश दिए गए हैं। अब जिले की सभी मंडियों एवं सम्बंधित सोसायटियों में प्याज उत्पादक कृषकों के जय समृद्धि योजनान्तर्गत पंजीयन 28 मई मंगलवार से किये जावेंगे। गोयल ने बताया कि जिले के सभी कृषक अपनी अपनी क्षेत्र की मंडियों में जाकर निर्धारित दस्तावेज किसान समग्र आई.डी. आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ऋण पुस्तिका, खसरा बी1 एवं बी2 की ऑनलाइन नक़ल एवं स्वयं का मोबाइल नंबर लेकर मंडियों एवं सोसायटियों में जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

Leave a reply