top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में 12 जून को होगी अखाड़ा परिषद की बैठक

उज्जैन में 12 जून को होगी अखाड़ा परिषद की बैठक


 
अध्यक्ष और महामंत्री 2 जून को भोपाल में मुख्यमंत्री को देंगे निमंत्रण
उज्जैन। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक 12 जून को नीलगंगा पड़ाव स्थल पर होने जा रही है। बैठक के साथ ही यहां देश के पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के  केंद्रीय कार्यालय का शुभारंभ होगा इसको लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज और महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज 2 जून को भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ को 12 जून को बैठक में शामिल होने का निमंत्रण देंगे। वहीं मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह, प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों को आमंत्रण देंगे। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के मीडिया प्रभारी गोविंद सोलंकी के अनुसार नीलगंगा पड़ाव स्थल पर 30 बाय 50 के भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है वहीं पड़ाव स्थल पर तार फेंसिंग सहित अन्य संपन्न हो चुके हैं। 

Leave a reply