बोड़ानी गांव के बच्चे नहीं ले पा रहे बाल शिक्षा अधिकार का लाभ
जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन-पास के स्कूलों के नाम सौंपकर सूची में जुड़वाने की मांग
उज्जैन। ग्राम बोड़ानी में निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण सोमवार को समस्त ग्रामवासियों ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।
ग्राम बोडानी के दीपक सोनवाने के अनुसार हमारे गांव में सन् 2018-19 में किसी भी छात्र को निःशुल्क बाल शिक्षा अधिकार का लाभ नहीं मिल सका है। इसका कारण यह है कि ऑनलाईन हमारे गांव के लिए सिर्फ ग्राम बाड़कुम्मेद का स्कूल दिखाया जाता है परंतु हमारे गांव व बाड़कुम्मेद के बीच पक्की सड़क नहीं है और बाड़कुम्मेद वाले स्कूल के पास कोई बस व यातायात के लिए साधन नहीं है। जिला शिक्षा अधिकारी को ग्रामवासियों ने 4 स्कूल जिनमें ग्रेस मिशन इंटरनेशनल स्कूल ग्राम भैसोदा, स्वामी विवेकानंद शिशु मंदिर ताजपुर, पाटीदार इंटरनेशनल स्कूल ताजपुर, न्यू संस्कार पब्लिक स्कूल ताजपुर के नाम सौंपे है तथा निवेदन किया है कि ग्राम बोड़ानी के पड़ोस में इन स्कूलों को ग्राम बोड़ानी की सूची में जुड़वाकर गांव के बच्चों को इस योजना का लाभ दिलवाने का कष्ट करें।