सेंसेक्स 175 अंक ऊपर, निफ्टी 11875 के आसपास
एशियाई बाजारों में आज कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX निफ्टी पर दबाव बना हुआ है। उधर मेमोरियल डे के मौके पर आज US के मार्केट बंद हैं। हालांकि शुक्रवार को US के मार्केट बढ़त पर बंद हुए थे। ट्रेड वार्ता को लेकर बाजार की चिताएं बरकरार हैं। इस बीच क्रूड की कीमतें करीब 1.5 फीसदी बढ़ी हैं। ब्रेंड 68 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.91 फीसदी की मजबूती के साथ 14833.46 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 15,027.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि तेल और गैस शेयरों में आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
आईटी और फार्मा को छोड़कर निफ्टी के सभी स्क्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.17 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.32 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।
बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 31,360 के करीब नजर आ रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.4 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। ऑटो, एफएमसीजी, रियल्टी और मेटल शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 175 अंक यानि 0.44 फीसदी की मजबूती के साथ 39610 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 30 अंक यानि 0.26 फीसदी की मजबूती के साथ 11875 के आसपास कारोबार कर रहा है।