कालिदास अकादमी के कलादीर्घा में लगी प्रदर्शनी का हुआ समापन
अपने हूनर को केनवास पर उकेरने वाले नन्हें बच्चों का किया सम्मान
उज्जैन। कालिदास अकादमी की कला दीर्घा में लगी नन्हें बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंगों की प्रदर्शनी का समापन रविवार को हुआ। इस दौरान अपने हूनर को केनवास पर उकेरने वाले 8 बच्चों को सम्मानित किया गया।
सहज आर्ट्स की निदेशिका हर्षा चेतवानी के अनुसार वरिष्ठ चित्रकार आर.सी. भावसार, आलोक भावसार, सिंधु जागृतसमाज के अध्यक्ष दौलत खेमचंदानी, आर.पी. शर्मा, प्रेमलता बैंडवाल की मौजूदगी में प्रदर्शनी का समापन समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान पेंटिंग बनाने वाले बच्चे निशी लालवानी, मानवी वाधवानी, दिया रोचलानी, दिया चावला, सिमी धनवानी, अवनी गुप्ता, खुशी कोटवानी, गौरी जयसिंघानी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हर्षा चेतवानी के अनुसार कालिदास अकादमी की कलादीर्घा में कक्षा 7वीं से 10वीं तक के बच्चों द्वारा पिछले एक माह तक मेहनत कर तैयार की गई पेंटिंगों की प्रदर्शनी को दो दिन तक लोगों ने सराहा तथा बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
painting exhibition