top header advertisement
Home - उज्जैन << जय गुरुदेव आश्रम में 30 मई से होगा 3 दिवसीय विशाल भंडारा

जय गुरुदेव आश्रम में 30 मई से होगा 3 दिवसीय विशाल भंडारा



देशभर के अलावा अमेरिका, दुबई, श्रीलंका, हांगकांग, ओमान, कतर, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर से आएंगे भक्त-100 एकड़ में होगा आयोजन, तैयारियां जोरों पर
उज्जैन। विश्वविख्यात परमसंत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के विशाल और विहंगम सप्तम भंडारे का तीन दिवसीय आयोजन 30 मई से 1 जून तक बाबा जयगुरुदेव आश्रम पिंगलेश्वर रेलवे स्टेशन के सामने किया जाएगा जिसमें भारत के सभी राज्यों के अलावा अमेरिका, दुबई, श्रीलंका, हांगकांग, ओमान, कतर, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर आदि देशों से भी श्रद्धालु आएंगे। 
इस अवसर पर बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी और भारत मे शाकाहार, सदाचार, नशा मुक्ति, शराब बंदी के साथ गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करवाने तथा भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प लेने वाले पूज्य संत उमाकान्त जी महाराज द्वारा तीनों दिन प्रातः 5 बजे और शाम को 6 बजे जीवकल्याण हेतु सत्संग और नाम दान दिया जाएगा।
29 राज्य, 7 केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ विदेशों से आएंगे भक्त
लगभग 100 एकड़ में फैले इस विशाल आश्रम में आने वाले भक्तों के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। सम्पूर्ण आश्रम क्षेत्र को 11 सेक्टरों में बांटा गया है जिसमें भारत के सभी 29 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ विदेशो से आनेवाले भक्तो के ठहरने के लिए डेरे, रावटियों की व्यवस्था की गई है इसके अलावा अतिथि गृह, सुरक्षा कार्यालय, ख़ोये-पाया कार्यालय, पूछताछ केंद्र, सफाई, जैसे कई विभाग बनाये जा रहे है जिनके द्वारा तीन दिनों तक आश्रम में रहने वालों को कोई दिक्कत ना हो ।
100 से ज्यादा भोजन भंडारों में प्रसाद लेंगे लाखों भक्त
लाखों भक्तो के भोजन प्रशाद के लिए आश्रम पर 100 से ज्यादा भोजन भंडारे चलाये जाएंगे। जो अलग-अलग राज्यों और शहरों की संगतों द्वारा संचालित किए जाएंगे विशेष बात यह है इन भंडारों की, कि इसमें भोजन बनाने वाले, परसने वाले, बर्तन धोने वाले ये सारे कार्य संगत के सेवादारों द्वारा ही सम्हाले जाएंगे जिसके लिए सेवादार आयोजन के पहले से ही आ गए है।
पानी के लिए बनाई विशाल टंकी, किया सरोवर का निर्माण
आनेवाले भक्तो को पीने के और दैनिक उपयोग के लिए पानी की कमी ना हो इसके लिए आश्रम में एक विशाल टंकी के साथ सरोवर का निर्माण किया गया है जिससे गर्मी में श्रद्धालुओं को कोई समस्या नही हो। इसके अलावा सैकड़ो ट्रेक्टर के द्वारा जल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने की व्यवस्था की जा रही है। महीनों पहले से दूर दराज के गाँव से पानी लाकर इकट्ठा जा रहा है और सैकड़ो टैंकर यहां सप्लाई के लिए लगाए गए है।
चिकित्सा सुविधा 
देश विदेश से आनेवाले श्रद्धालुओं को मेडिकल की ज़रूरत पड़ने पर एलोपैथिक, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक, एक्यूप्रेशर, रंग चिकित्सा, सुजोग चिकित्सा उपचार की सुविधा देने के लिए बाबा जयगुरुदेव रोगंतक संस्था में व्यापक तैयारिया की गई है।
भव्यद्वार एवं रोशनी
बाबा जयगुरुदेव के इस भंडारे में बड़े बड़े द्वारों का निर्माण किया जा रहा है साथ ही साथ मन्दिर पर बेहद खूबसूरत रौशनी की जा रही है।
सेवादारों का आगमन
भंडारे पर लाखों भक्तो के सैलाब के स्वागत एवम सेवा सत्कार के लिए भारत के सभी राज्यो से हजारों सेवादार पहले ही यहां पहुच चुके है जिनके द्वारा महाराज जी की दया और दिशा निर्देश में तैयारियां की जा रही है । कुल मिलाकर आने वाले दिनों में उज्जैन का नज़ारा जयगुरुदेवनगर में मिनी कुंभ का नज़ारा देखने को मिलेगा।

Leave a reply