top header advertisement
Home - उज्जैन << भारत बने अखंडे, कश्मीर से हटे धारा 370

भारत बने अखंडे, कश्मीर से हटे धारा 370



उज्जैन। नरेन्द्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद देशवासियों में भारत को एक बार फिर अखंड बनाने की उम्मीद जगी है, मोदी सरकार द्वारा कश्मीर में लागू धारा 370 हटाने की मांग उठने लगी है इसी प्रकार उज्जैन के इंदिरा नगर में भी रहवासियों ने कश्मीर मुद्दे पर सरकार द्वारा ठोस कदम उठाने की मांग की है। 
इंदिरा नगर स्थित जयनागेश्वर महादेव बाल हनुमान मंदिर ईडब्ल्यूएस सेक्टर के रहवासियों द्वारा रविवार को एक बैठक आयोजित की गई जिसमें नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने पर बधाई प्रेषित की गई एवं कश्मीर में धारा 370 ए एवं 35 जल्द से जल्द हटाने की बात कही। इस दौरान राजेश शर्मा, अमरसिंह, राजवीरसिंह बैस, पवन, धर्मेन्द्र भटनागर, राजेश आंजना, अक्षय पांचाल, जीवनसिंह, अरूण शर्मा, राजेन्द्र माहेश्वरी आदि उपस्थित थे। रहवासियों का कहना है कि वार्ड की मूलभुत सुविधाएं तो पार्षद, विधायक के द्वारा हल की जा सकती है लेकिन मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अब भारत देश को सुदृढ़ बनाने में लिए उम्मीद जगी है ऐसे में मोदी कश्मीर से धारा 370 हटाकर उसे संपूर्ण भारत का अखंड हिस्सा बनायें। 

Leave a reply