सूरत हादसे का असर...स्पर्धा नहीं मृतकों की शांति के लिए करेंगे प्रार्थना
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल योग मंदिर बड़ा तालाब पर सुभाष नगर रहवासी संघ द्वारा योग प्रतिस्पर्धा का आयोजन 26 मई रविवार को किया जा रहा था जिसे सूरत में हुए हादसे के बाद स्थगित कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें योग साधक मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे।
पतंजलि योगपीठ के संयोजक योगाचार्य भावेशसिंह पंवार ने बताया कि श्री महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल योग मंदिर पर सुभाषनगर रहवासी संघ द्वारा योग प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाने वाली थी लेकिन सूरत में हुई हृदय विदारक हादसे के बाद इस स्पर्धा को स्थगित कर दिया गया है। यह स्पर्धा आगामी जून माह में पूर्वानुसार ही आयोजित की जाएगी। पंवार ने बताया कि रविवार 26 मई की सुबह सैकड़ों योग साधक 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे।