top header advertisement
Home - उज्जैन << सामाजिक समरसता को पलीता लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सामाजिक समरसता को पलीता लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग



उज्जैन। 12 दिन पूर्व महिदपुर तहसील के ग्राम कुंडीखेड़ा में सामाजिक समरसता को पलीता लगाने वाले चिन्हित चेहरों के खिलाफ बारीकी से जांच कर विधि सम्मत कार्यवाही कर ग्राम की एकता अखंडता के रक्षा ग्रामवासियों ने शनिवार को कोठी पर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा एवं निष्पक्ष जांच की मांग कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
14 मई को ग्राम के सूर्यवंशी परिवार द्वारा बारात निकाली गई थी जिस पर गांव के किसी भी व्यक्ति को उन लोगों से कोई आपत्ति नहीं थी मगर फिर भी ग्राम की फिजा को कलंकित करने की मंशा से उक्त परिवार के लोगों द्वारा सहमत होकर उपरोक्त अशांति उत्पन्न की गई थी जिसकी जानकारी महिदपुर प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को गुमराह कर यहां पुलिस बुलाई गई। ग्राम कुंडीखेड़ा निवासी कुंवर गजराज सिंह परिहार का कहना है कि हमेशा से हमारा गांव शांति एवं आपसी सौहार्द से रहा है लेकिन कुछ समय से गांव का  दूल्हे सिंह सूर्यवंशी भीम आर्मी का उपाध्यक्ष बताता है गांव में लगातार शांति भंग करने की उसके द्वारा कोशिश की जा रही है रिश्तेदारों को साथ लाकर गांव में आगजनी की घटना की गई और उसका आरोप गांव वालों पर लगाया गया। गांव में करीब 5 से 7 जाति निवास करती है सभी आपस में प्रेम भाव से रहते हैं। लेकिन दुलेसिह दलित नेता बनने के लिए गांव को संवेदनशील बनाने का प्रयास चंद लोगों द्वारा किया जा रहा है अपने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए किया जा रहा है प्रशासन यदि चाहे तो इसकी गोपनीय जांच करवा सकता है जिससे कि सत्यता उजागर हो सके। शनिवार को ग्राम कुंडीखेड़ा के ग्रामवासी उज्जैन पहुंचे यहां उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर एसपी के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रमोद सोनकर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने उसके बाद कोठी पैलेस पहुंचकर कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा एवं झूठी अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई।

Leave a reply