जब से बनी कांग्रेस सरकार तब से बढ़े अजा, दलित वर्ग पर अत्याचार
उज्जैन। जब से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से ही गरीब अनुसूचित जाति, दलित वर्ग के लोगों पर अत्याचार बढ़ा है व सामाजिक तानाबाना, सद्भावना में भी कमी आई है। अनुसूचित जाति, दलित वर्ग की बारातों में दूल्हें को घोड़े पर बैठने नहीं दिया जाता, मंदिर के सामने से निकलने नहीं दिया जाता, प्रमुख मार्गों से निकलने नहीं दिया जाता।
उक्त आरोप लगाते हुए भाजपा अजा मोर्चे के प्रदेश महामंत्री मुकेश टटवाल ने कहा कि हाल ही में रतलाम के ग्राम बरबोदन में दलित वर्ग की बारात नहीं निकलने दी। नागदा के ग्राम रोहलकल में दलित की बंडोरी रोकी गई और विवाह समारोह आदि भी पुलिस की मौजूदगी में हो रहे हैं। इस प्रकार की घटनायें अचानक कांग्रेस के सरकार बनते ही बढ़ गई है। इस प्रकार के कृत्य मानवता के लिए भी गलत हैं, साथ ही महिलाओं के साथ छेड़छाड़, चोरी, गाड़ियों के कांच फोड़ना, लूटपाट, रंगदारी जैसे अपराधों में भी इजाफा हुआ है। टटवाल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं कांग्रेस की सरकार व प्रशासन से मांग की कि इन सारी घटनाओं पर अंकुश लगावे व कठोर कार्रवाई करें।