सोमवती अमावस्या पर्व 3 जून को मनाया जायेगा
शिप्रा बैराज देवास से आज पानी छोड़ा जायेगा
उज्जैन | सोमवती अमावस्या पर्व सोमवार 3 जून को मनाया जायेगा। नर्मदा नदी के जल को शिप्रा बैराज देवास से रविवार 26 मई को शाम 6 बजे से जल प्रवाहित किया जायेगा। इस अवसर पर पानी के अवैध उपयोग को रोकने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित करने के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शशांक मिश्र ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों की ड्यूटी अलग-अलग स्टापडेम पर लगाई है।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ.आरपी तिवारी ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत नर्मदा नदी के जल को शिप्रा बैराज देवास से शिप्रा नदी के माध्यम से उज्जैन लाने में ग्राम खोकरिया चिमली स्टापडेम, आलमपुर उड़ाना डेम, किठोदाराव डेम एवं निनौरा डेम पर पानी के अवैध उपयोग पर रोक लगाई जाने के लिये अधिकारी-कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। चिमली स्टापडेम पर अपर तहसीलदार श्री आदर्श शर्मा, श्रीमती नीलम यादव, श्री विश्वेश्वर शर्मा, नायब तहसीलदार श्री एमएल वर्मा, श्री भगवती शर्मा की ड्यूटी तिथि एवं शिफ्टवार लगाई गई है। इसी प्रकार आलमपुर उड़ाना डेम पर तहसीलदार श्री श्रीकान्त शर्मा, श्री कुलदीप कुशवाह, तहसीलदार श्री शिवराम कनासे, श्री अनिल बोरासी, किठोदाराव डेम पर नायब तहसीलदार श्री आलोक चोरे, श्री कैलाश राजपूत, नायब तहसीलदार श्री अजय अहिरवार, श्री धीरज निगम और निनौरा डेम पर नायब तहसीलदार श्री कुलदीप सिंह, श्री कैलाश राजपूत, नायब तहसीलदार श्री राकेश मित्तल एवं श्री राजेश पाठक की ड्यूटी लगाई गई है।
एडीएम डॉ.आरपी तिवारी ने उक्त कार्यपालिक दण्डाधिकारियों एवं राजस्व के कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने स्टापडेम के क्षेत्र की कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। अवैध रूप से सिंचाई हेतु पानी लेने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही शिप्रा नदी के किनारे पड़ने वाले समस्त गांवों में मुनादी पिटवाकर आमजनों को सूचित करना तथा अपने कर्तव्य स्थल पर नियत समय पर उपस्थित रहेंगे। उक्त अधिकारी अपने-अपने डेम क्षेत्र के थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर आवश्यक पुलिस बल प्राप्त कर कार्यवाही निष्पादित करें। कलेक्टर ने सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभारी एडीएम डॉ.आरपी तिवारी को बनाया है।