शैक्षणिक संस्थाओं एवं कोचिंग संस्थाओं की जांच करने के निर्देश
उज्जैन | हाल ही में गुजरात में कोचिंग क्लास में आग लगने के कारण छात्रों की दुर्घटना में मृत्यु हो गई और कई छात्र घायल हुए। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न होने पाये, इसके लिये आयुक्त नगर निगम, फायर आफिसर, जिला शिक्षा अधिकारी, विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री को निर्देश दिये हैं कि वे संयुक्त रूप से जिले में संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं कोचिंग संस्थाओं का निरीक्षण कर आगजनी की घटना को रोकने हेतु अग्निशमन यंत्र, आकस्मिक निर्गम द्वार तथा विद्युत तारों की जांच आदि की समुचित व्यवस्था कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाये।