top header advertisement
Home - जरा हटके << सोशल मीडिया पर लडक़ी ने पूछा, लोगों ने ऐसा कहकर ले ली जान

सोशल मीडिया पर लडक़ी ने पूछा, लोगों ने ऐसा कहकर ले ली जान


नई दिल्ली। आज के समय में सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबो गरीब किस्से सुनने को मिलते हैं। कई बार ऐसे मामले सामने आए है जिनमें सोशल मीडिया लोगों की जिदंगी दांव पर लग जाती है। हाल ही में मलेशिया में एक दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां की एक 16 साल की लडक़ी ने इंस्टाग्राम पर एक पोलिंग कराई, जिसमें उसने इंस्टाग्राम पर वोटिंग में मरूं या नहीं लिखा था। इस वोटिंग में भाग लेने वाले 69 प्रतिशत लोगों ने मौत पर क्लिक किया, जिसके बाद उसने बिल्डिंग की 13वीं मंजिल से कूदकर छलांग लगा दी। 
मलेशिया की पुलिस ने लडक़ी का नाम न बताते हुए कहा, ‘लडक़ी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मैसेज किया था जिसमें लिखा था- बहुत जरूरी, कोई एक पर बटन दबाकर मेरी मदद करें। डी/एल(डेथ/लाइफ)।’ 69 प्रतिशत लोगों ने डेथ पर क्लिक किया।’ लडक़ी की मौत पर एक वकील ने कहा, ‘जिन लोगों ने उसे मरने के लिए वोट दिया, वे आत्महत्या करने के लिए दोषी हो सकते हैं।’ 
वकील ने कहा, शायद लडक़ी अभी भी जिंदा होती अगर इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोग उसे मौत के लिए प्रेरित नहीं करते तो। उसे लोगों से मदद मांगने से पहले पेशेवर मदद मांगनी थी। लोगों ने उसे प्रोत्साहित किया और उसने सुसाइड कर लिया। 
जांच चल रही है और पुलिस पता लगा रही है कि किन परिस्थितियों में लडक़ी ने आत्महत्या की। मलेशियाई युवा और खेल मंत्री सय्यद सादिक सईद अब्दुल रहमान ने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक युवा जीवन इस तरह से चला गया।’ अब्दुल रहमान ने देश में बढ़ती आत्महत्या दरों के बारे में बात करने के लिए एक बैठक भी बुलाई है।

Leave a reply