टॉवर चौक पर की आतिशबाजी, हुई पुष्पवर्षा
बैरवा जागृति मंच एवं राजेश जारवाल मित्र मंडली ने किया फिरोजिया का अभिनंदन
उज्जैन। देशभर में मोदी लहर के बीच प्रचंड मतों से जीत दर्ज कराने वाले अनिल फिरोजिया का अभिनंदन बैरवा जागृति मंच एवं राजेश जारवाल मित्र मंडली द्वारा टॉवर चौक पर किया गया।
राजेश जारवाल के अनुसार टॉवर चौक पर आतिशबाजी कर मिठाई वितरित की गई साथ ही उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित होने के बाद अनिल फिरोजिया की महाकाल मंदिर से निकली आभार रैली पर पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया गया। इस दौरान किशोर तटवडे, मुकेश पेंटर, ओम मेघवंशी, जीतू वाडिया, महावीर ललावत, अजय जाटवा, भंवर पटेल, श्याम पेंटर, कमल धवन, दीपेश गोमे, सचिन वर्मा, सागर तंवर, लेखराज केरोल, हेमराज चंदन आदि मौजूद रहे।