सिंधी समाज ने किया नवनिर्वाचित सांसद का अभिनंदन
उज्जैन। उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र में अब तक के इतिहास में सबसे अधिक मतों से जीत दर्ज कराने पर सिंधी समाज द्वारा नवनिर्वाचित सांसद अनिल फिरोजिया का अभिनंदन किया गया।
सिंधु सेवा समिति अध्यक्ष महेश सितलानी के नेतृत्व में टॉवर चौक पर अनिल फिरोजिया का सम्मान किया गया। इस दौरान पार्षद रिंकू दीपक बेलानी, रितेश लालवानी, धर्मेन्द्र लालवानी, कमल शाहलानी, मनीष चांदवानी, रूप पमनानी, दीपक बेलानी सहित सिंधी समाज के लोग मौजूद रहे।