दिगंबर जैन समाज ने किया फिरोजिया का सम्मान
उज्जैन। प्रचंड बहुमत से बनी भाजपा सरकार में उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र से सांसद बने अनिल फिरोजिया के विजय जुलूस का स्वागत दिगंबर जैन समाज ने फव्वारा चौक पर किया।
सचिव सचिन कासलीवाल के अनुसार महाकाल मंदिर से निकली सांसद अनिल फिरोजिया के जुलूस का स्वागत समाज द्वारा अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला के नेतृत्व में पुष्पहार पहनाकर एवं पुष्पों की वर्षा कर किया गया। जुलूस में मौजूद विधायक एवं पूर्व मंत्री पारस जैन का भी पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर समाज के महासचिव सुनील जैन ट्रांसपोर्ट, सुभाष जैन, अरविंद कासलीवाल, देवेन्द्र सिंघई, अशोक जैन गुनावाले, अनिल बुखारिया, गोलू सेठी, जिनेन्द्र जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।