top header advertisement
Home - उज्जैन << आटीई के अन्तर्गत प्रायवेट स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिये 29 मई तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे

आटीई के अन्तर्गत प्रायवेट स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिये 29 मई तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे



अब तक 5 हजार से अधिक आवेदन दर्ज 
उज्जैन | जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक ने जानकारी दी कि शिक्षा के अधिकारी अधिनियम के अन्तर्गत जिले के निजी स्कूलों में प्रथम प्रवेशित कक्षा की आरक्षित 25 प्रतिशत सीटों पर वंचित ओर कमजोर वर्ग के बच्चों के सत्र 2019-20 के लिये प्रवेश हेतु आवेदन आगामी 29 मई तक किये जा सकेंगे। अभी तक 5400 ऑनलाइन आवेदन दर्ज हो चुके हैं।
   पोर्टल पर पंजीकृत आवेदनों की त्रुटि सुधार के लिये विकल्प 29 मई तक खुला रहेगा, लेकिन सत्यापन उपरान्त त्रुटि सुधार नहीं हो सकेगा। आवेदक द्वारा आवेदन का सत्यापन मूल दस्तावेज लेकर निकटस्थ संकुल केन्द्र पर उपस्थित होकर 30 मई तक कराया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि उज्जैन जिले में 60 संकुल केन्द्रों पर सत्यापन का कार्य प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक की अवधि में संकुल प्राचार्यों द्वारा किया जा रहा है। इस वर्ष यह परिवर्तन किया गया है कि लॉटरी से सीट आवंटन से पहले ही आवेदनों का सत्यापन किया जायेगा और जो पात्र होंगे, उनको ही स्कूलों में सीट आवंटित होगी।
   रेण्डम पद्धति से ऑनलाइन लॉटरी द्वारा सत्यापित पात्र आवेदकों को सीटों का आवंटन और चयनित आवेदकों को एसएमएस द्वारा सूचना 12 जून को दी जायेगी। स्कूल आवंटन के बाद आवेदक अशासकीय स्कूलों में 13 जून से 25 जून 2019 तक प्रवेश ले सकेंगे। प्रायवेट स्कूलों द्वारा प्रवेशित बच्चों की पोर्टल पर इंट्री और आधार सत्यापन 13 जून से 30 जून तक किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की समस्या की स्थिति पर जनपद शिक्षा केन्द्र एवं जिला शिक्षा केन्द्र में स्थापित हेल्पडेस्क से सम्पर्क किया जा सकता है। जिला शिक्षा केन्द्र का यह प्रयास है कि निजी स्कूलों में आरक्षित सभी सीटों पर पात्र विद्यार्थियों के प्रवेश कराये जायें।
8 हेल्पडेस्क 1 महीने के लिये स्थापित किये गये
   यदि ऑनलाइन आवेदन करने में आवेदक को किसी प्रकार की परेशानी आती है तो वह सम्बन्धित विकास खण्ड जनपद शिक्षा केन्द्र (बीआरसी कार्यालय) में स्थापित हेलपडेस्क की सहायता से आवेदन कर सकेगा। इसके लिये एक माह के लिये समस्त बीआरसी कार्यालय और जिला शिक्षा केन्द्र में हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है। बड़नगर में जनपद शिक्षा केन्द्र में बनाये गये हेल्पडेस्क के प्रभारी श्री सुनील शर्मा (मो.नं.-9407381181), आरटीई प्रभारी श्री शंभुलाल परमार (मो.नं.-9977618204) और एमआईएस ऑपरेटर श्रीमती ऋचा अग्निहोत्री (मो.नं.-7566809924) से सम्पर्क किया जा सकता है।
   घट्टिया में जनपद शिक्षा केन्द्र में बनाये गये हेल्पडेस्क के प्रभारी श्री सुनील नामदेव (मो.नं.-989324601), आरटीई प्रभारी श्री मेहरबानसिंह सोलंकी (मो.नं.-9179530498) और एमआईएस ऑपरेटर श्री नीलेशप्रताप सोनी (मो.नं.-9926326221) से सम्पर्क किया जा सकता है।
   खाचरौद में जनपद शिक्षा केन्द्र में बनाये गये हेल्पडेस्क के प्रभारी श्री प्रणवकुमार द्विवेदी (मो.नं.-9009436344), आरटीई प्रभारी श्री विनोद कुमार घोचा (मो.नं.-9926067690) और एमआईएस ऑपरेटर श्री अमरसिंह सोलंकी (मो.नं.-9926727199) से सम्पर्क किया जा सकता है।
   महिदपुर में जनपद शिक्षा केन्द्र में बनाये गये हेल्पडेस्क के प्रभारी श्री विश्वकर्मा (मो.नं.-9993446433), आरटीई प्रभारी श्री प्रकाशसिंह पवैया (मो.नं.-8871784091) और एमआईएस ऑपरेटर श्री कालूसिंह मेहता (मो.नं.-8989257085) से सम्पर्क किया जा सकता है।
   तराना में जनपद शिक्षा केन्द्र में बनाये गये हेल्पडेस्क के प्रभारी डॉ.ईश्वर शर्मा (मो.नं.-9893849281), आरटीई प्रभारी श्री सचिन गोरे (मो.नं.-9827526288) और एमआईएस ऑपरेटर श्री सतीश शर्मा (मो.नं.-9981267336) से सम्पर्क किया जा सकता है।
   उज्जैन ग्रामीण में जनपद शिक्षा केन्द्र में बनाये गये हेल्पडेस्क के प्रभारी श्री सुरेन्द्र पांचाल (मो.नं.-9893170255), आरटीई प्रभारी श्री कन्हैयालाल सोलंकी (मो.नं.-9752144975) और एमआईएस ऑपरेटर श्री नवदीप वाडिया (मो.नं.-9009050023) से सम्पर्क किया जा सकता है।
   उज्जैन शहर में जनपद शिक्षा केन्द्र में बनाये गये हेल्पडेस्क के प्रभारी श्री प्रबोध पंड्या (मो.नं.-9425050590), आरटीई प्रभारी श्री करणसिंह परिहार और एमआईएस ऑपरेटर श्री भीमसिंह बामने (मो.नं.-8965072059) से सम्पर्क किया जा सकता है।
   जिला उज्जैन में जनपद शिक्षा केन्द्र में बनाये गये हेल्पडेस्क के प्रभारी श्री पीएस सोलंकी (मो.नं.-9827646178), आरटीई प्रभारी श्री निर्भयसिंह राजावत (मो.नं.-9981583258) और एमआईएस ऑपरेटर श्री संजीव कुमार भोजक (मो.नं.-9893487088) से सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a reply