top header advertisement
Home - उज्जैन << डाॅ. शिव शर्मा पंचतत्व में विलीन, चक्रतीर्थ पर हुआ अंतिम संस्कार

डाॅ. शिव शर्मा पंचतत्व में विलीन, चक्रतीर्थ पर हुआ अंतिम संस्कार



उज्जैन। प्रसिद्ध व्यंग्यकार डाॅ. शिव शर्मा का निधन 22 मई को बीमारी से 80 वर्ष की आयु में हो गया जिनकी अंतिम यात्रा उनके निवास ऋषिनगर से प्रारंभ हुई जिसमें केबिनेट मंत्री सज्जन वर्मा सहित भारी संख्या में उनके प्रशंसक, शुभचिंतक और रिश्तेदार सम्मिलित हुए। चक्रतीर्थ पर मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र आशीष शर्मा ने दी।
दादा मनोहर बैरागी की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विक्रम विवि के कुलपति बालकृष्ण शर्मा, बार एसोशिएशन के अध्यक्ष अशोक यादव, विधायक डाॅ. मोहन यादव, विधायक महेश परमार, डाॅ. पिलकेंद्र अरोरा, ललित श्रीमाल, शैलेन्द्र पाराशर, डाॅ. शैलेन्द्र शर्मा, सुलतान लाला, विवेक चैरसिया, दिनेश दिग्गज आदि ने अपने श्रद्धा सुमन व्यक्त किये। वक्ताओं ने शिव शर्मा के व्यक्तित्व और कृतित्व को नमन कर शहर को टेपा सम्मलेन की सौगात देने के लिए याद किया। अंतिम यात्रा में साहित्यकार प्रो. हरिमोहन बुधौलिया, शिव चैरसिया, अरुण वर्मा, मुकेश जोशी, अशोक भाटी, सुरेन्द्र सर्किट, अक्षय आमेरिया, प्रो. वी एस सक्सेना सहित बड़ी संख्या में राजनेता, पत्रकार, समाजसेवी सम्मिलित हुए।

Leave a reply