1 फरवरी को की घोषणा 100 प्रतिशत सत्य साबित हुई बनी एनडीए की सरकार
इंदौर, चित्तौड़, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन सहित देशभर के भक्तों ने किया स्वामी श्री श्रीकांताचार्य का स्वागत
उज्जैन। श्री श्रीकांताचार्य महाराज द्वारा की गई भविष्यवाणी सही साबित होने पर देशभर से स्वामीजी के भक्तों ने उनका स्वागत किया तथा बधाई दी। महाराज ने 1 फरवरी को ही घोषणा कर दी थी कि एनडीए की सरकार बनेगी और मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।
बड़नगर रोड़ स्थित हनुमानबाग के सामने द्रिव्य देश तिरूपतिधाम के जगद्गुरू स्वामी श्री श्रीकाताचार्य महाराज ने 1 फरवरी को प्रयाग राज कुंभ में जाते समय भविष्यवाणी की थी कि एनडीए दल को 325 से 350 तक सीटे मिलेगी और प्रधानमंत्री पुनः नरेन्द्र मोदी बनेंगे। स्वामीजी की भविष्यवाणी 100 प्रतिशत सत्य होने पर इंदौर, चित्तौड़, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन के भक्तों ने आश्रम पहुंचकर स्वामीजी का स्वागत किया साथ ही देशभर से स्वामीजी के शिष्यों ने बधाई दी।