top header advertisement
Home - उज्जैन << कलावर्त न्यास ने दी डाॅ. शर्मा को श्रध्दांजलि

कलावर्त न्यास ने दी डाॅ. शर्मा को श्रध्दांजलि



उज्जैन। कलावर्त न्यास द्वारा बैठक का आयोजन गुरूवार को किया गया जिसमें ख्यात व्यंग्यकार एवं न्यास के संरक्षक डाॅ. शिव शर्मा को न्यास सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। न्यास अध्यक्ष चंद्रशेखर काले ने उन्हें याद करते हुए बताया कि डॉ शर्मा विगत 30 वर्षों से न्यास को अपने आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन से न्यास की गतिविधियों को आगे बढ़ाते रहे। उनके निधन से न्यास ने अपना पितातुल्य मार्गदर्शक खो दिया है। न्यास के लिए यह अपूरणीय क्षति है।

Leave a reply