22 उज्जैन (अ.जा.) संसदीय क्षेत्र के लिये निर्वाचन निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न
संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने किया मतदाताओं का आभार प्रकट
उज्जैन | लोकसभा निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-22 उज्जैन (अ.जा.) के लिये निर्वाचन आज गुरूवार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। निर्वाचन के अन्तर्गत 19 मई को मतदान के पश्चात आज 23 मई को मतगणना स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज में सम्पन्न हुई। संभागायुक्त श्री अजीत कुमार तथा कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने निर्वाचन शान्तिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप त्रुटिहीन सम्पन्न होने पर समस्त मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने समस्त जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मी तथा निर्वाचन कार्य में लगे समस्त शासकीय एवं अशासकीय अमले का भी आभार माना है।