शादियों के सीजन में सोने-चॉंदी में हल्की बढ़त
दिल्ली। भारतीय बाजारों में सोने के दाम तीस हजार के ऊपर बने हुए हैं। हालांकि चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन बावजूद इसके, चांदी के दाम 37200 प्रति किलोग्राम पर बने हुए हैं। गौरतलब है कि न्यूयॅार्क में सोने का दाम 1274.70 डॅालर प्रति औंस पर रहा।
भारतीय बाजार में सोने के दाम 32680 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बने रहे। जबकि चांदी 150 रुपये फिसलकर 37200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी रही। चांदी के सिक्के लगभग 79000 रुपए के दाम पर बने रहे। सोने और चांदी के दामों में आए बदलाव के बीच सराफा कारोबारी उत्साहित हैं।
लग्नसरा का सीजन बना हुआ है लेकिन बावजूद इसके ग्राहकी में मंदी है। घरेलू बाजार से सोने के कारोबारियों को अभी भी आस लगी हुई है। जानकारी सामने आई है कि न्यूयॉर्क में चांदी में 14.53 डॉलर प्रति औंस पर व्यवसाय हुआ। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसद खरा सोना 10 रुपये मजबूत होकर 32,680 रुपये और 99.5 प्रतिशत खरा सोना अच्छे दामों के साथ 32,510 रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम पर पहुंच गया।