श्री साई सच्चरित्र का पारायण का समापन आज
उज्जैन। समाजसेवी एवं साईभक्त स्व. मुकेश नीमा की आत्मशांति हेतु श्री साई सच्चरित्र का पारायण का समापन एवं पुष्पांजलि का आयोजन महामंडलेश्वर शांतिस्वरूपानंद महाराज के सानिध्य में आज 23 मई गुरूवार रात्रि 8.30 बजे होगा। चौबीस खंबा माता मंदिर के पीछे स्थित श्री शिरडी साई बाबा मंदिर पर होने वाले इस आयोजन में साईभक्तों एवं श्रध्दालुओं से शामिल होने का अनुरोध श्री साईधाम समिति एवं श्री शिरडी साईबाबा (धुनी) द्वारका माई देवस्थान भक्त मंडल ने किया है।