top header advertisement
Home - उज्जैन << पोलीथीन में सब्जी लेकर जा रहे लोगों को रोका, पोलीथीन लेकर कपड़े की थैली दी

पोलीथीन में सब्जी लेकर जा रहे लोगों को रोका, पोलीथीन लेकर कपड़े की थैली दी



‘पृथ्वी बचाओं’ के संदेश के साथ रोटरी क्लब ऑफ उज्जैन ने शहर की सब्जी मंडियों में वितरित की कपड़े की थैलियां-समझाया आज नहीं सुधरे तो कल पछताना पड़ेगा
उज्जैन। ‘पृथ्वी बचाओ’ का संदेश देते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं पोलीथीन से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम हेतु रोटरी क्लब ऑफ उज्जैन द्वारा शहर की सब्जी मंडी में कपड़े की थैलियों का वितरण किया गया। इस दौरान मंडी से पोलीथीन की थैलियों में सब्जियां लेकर जा रहे लोगों को रोका तथा उनकी पोलीथीन की थैलियों में पैक सब्जियों को कपड़े की थैली देकर उसमें रखवाया तथा आगे से कपड़े की थैली घर से लाने की समझाईश दी। 
रोटरी क्लब ऑफ उज्जैन अध्यक्ष शुभा जैन के अनुसार लोगों में जागृति लाने हेतु रोटरी क्लब द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत पर्यावरण समिति के सदस्य डॉ. विमल गर्ग के मार्गदर्शन में प्रथम चरण में फ्रीगंज सब्जी मंडी में थैलियों का वितरण किया गया वहीं द्वितीय चरण में कॉसमॉस मॉल के सामने सब्जी मंडी में थैलियां वितरित की गई। इस अवसर पर शुभा जैन, धिरीश पारिख, हेमा पारिख, मिथिलेश गर्ग, प्रमोद जैन, उरूसा हाशमी सहित क्लब के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने सब्जी बेचने वाले तथा मंडी में खरीदारी करने आए लोगों को पोलीथीन से होने वाले नुकसान के बारे में समझाया। क्लब सदस्यों ने लोगों से कहा कि आज हम नही सुधरे तो कल पछताना पड़ेगा, केवल पोलीथीन का उपयोग बंद कर ही वे अपनी धरती से एक बड़ा बोझ कम कर सकते हैं।

Leave a reply