नानाखेड़ा स्टेडियम पर फुटबॉल शिविर का शुभारंभ
शास्त्री स्पोर्ट्स व कप्तान एकादश ने खेला मैत्री मैच
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल सुभाष नगर रहवासी संघ द्वारा निःशुल्क फुटबॉल शिविर का आयोजन राजमाता सिंधिया स्टेडियम नानाखेड़ा पर किया गया।
श्री महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल के पीआरओ महेन्द्र वर्मा ने बताया कि निःशुल्क फुटबॉल शिविर का शुभारंभ शास्त्री स्पोर्ट्स एवं कप्तान एकादश के मध्य मैत्री मैच से हुआ। मैच के दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी जीएस पाठक, ज्ञानसिंह गोतम, शेखर निम्बालकर, डॉ. जितेन्द्र राजपूत, विनीत डेनियल व अर्पित यादव ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित व मार्गदर्शित किया। वर्मा ने बताया कि श्री महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल सुभाष नगर रहवासी संघ के अथक प्रयासों से राज माता सिंधिया स्टेडियम नानाखेड़ा पर उज्जैन शहर के उभरते खिलाड़ियों को उचित सुविधा उपलब्ध कराने के लिए फुटबॉल मैदान का निर्माण किया गया है। शिविर में भाग लेने के लिए इच्छुक अनिमेष श्रीवास्तव 9754646166 व मल्हार कोकाटे 79744 95226 से सम्पर्क कर सकते हैं।