top header advertisement
Home - उज्जैन << मतगणना केन्द्र पर न वाईफाई होगा, न वेब कास्टिंग होगी

मतगणना केन्द्र पर न वाईफाई होगा, न वेब कास्टिंग होगी



आरओ एवं एआरओ भी मतगणना कक्षों में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कान्ता राव ने वीसी में मतगणना सम्बन्धी निर्देश दिए 
उज्जैन | लोकसभा निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत 22 उज्जैन संसदीय क्षेत्र के लिए मतगणना आगामी 23 मई को मतगणना केन्द्र इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन में सम्पन्न होगी। उस दिन प्रात: 5 बजे प्रेक्षक की मौजूदगी में रेण्डमाईजेशन के बाद प्रात: 8 बजे से मतगणना का कार्य प्रारम्भ होगा। पहले पोस्टल बैलेट की गणना प्रारम्भ की जाएगी तथा 8.30 बजे से ईवीएम की गणना प्रारम्भ होगी। जिन कक्षों में पोस्टल बैलेट की गणना नहीं होनी है, वहां प्रात: 8 बजे से ही ईवीएम की गणना प्रारम्भ हो जाएगी।
   प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल.कान्ता राव ने आज मंगलवार को प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतगणना सम्बन्धी निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया। वीसी में उज्जैन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र, नोडल अधिकारी निर्वाचन एवं अपर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री नीलेश पारिख आदि उपस्थित थे।
    वीसी में बताया गया कि मतगणना केन्द्र पर किसी भी हालत में वाईफाई की अनुमति नहीं होगी। इंटरनेट का काम लेन से होगा। मतगणना कक्षों तक रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी अपने मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। मोबाइल रखने के लिए एक स्थान पर व्यवस्था की जा रही है। मतगणना के लिए मतगणना कक्षों में लगाई जा रही जाली के अन्दर जाने की उम्मीदवारों तथा उनके मतगणना एजेन्ट्स को भी अनुमति नहीं होगी। मंत्री, सांसद, विधायक, निगम मंडलों के अध्यक्ष, सरपंच, नगर निगम नगर पालिकाओं के अध्यक्ष आदि किसी को भी अन्दर जाने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना एजेन्ट्स को अपनी टेबल से दूसरे टेबिल पर जाने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना कक्ष में सीसीटीवी एवं वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था रहेगी, परन्तु वीडियोग्राफी के लिए वहां कोई स्थाई कैमरा नहीं लगाया जा सकेगा।
   मीडियाकर्मी मीडिया सेन्टर तक अपना मोबाइल ला सकेंगे, परन्तु उन्हें मतगणना स्थलों पर  मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मीडियाकर्मी जनसम्पर्क अधिकारी के साथ छोटे-छोटे समूहों में मतगणना स्थलों पर जाएंगे, परन्तु वे जाली के बाहर तथा आरओ टेबिल से कुछ दूरी पर एक निर्धारित स्थान से ही फोटो-वीडियो कव्हरेज कर पाएंगे। वे मतगणना स्थल पर ट्राइपॉड पर कोई कैमरा नहीं लगा सकेंगे।
   मतगणना स्थलों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। स्ट्रांगरूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम को लाने-ले जाने की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। बाद में किसी उम्मीदवार द्वारा मांग करने पर उसे यह वीडियो रिकॉर्डिंग दी जा सकेगी। बताया गया कि मतगणना के लिए कंट्रोल यूनिट टेबिल पर आएगी। इनकी गणना हो जाने के उपरान्त मतगणना अभिकर्ताओं को यदि कोई ऑब्जेक्शन है तो इसके लिए वे 2 मिनिट में बता सकते हैं। इसके निराकरण के पश्चात ही प्रत्येक विधानसभा के 5-5 मतदान केन्द्रों की वीवीपेट की गणना की जाएगी। इसके अलावा गणना के समय यदि कोई कंट्रोल यूनिट खराब हो जाती है तो उस मतदान केन्द्र की वीवीपेट की गणना भी की जाएगी। मतगणना उपरान्त स्ट्रांगरूम में मशीनों की सीलिंग का कार्य किया जाएगा। बताया गया कि इस बार आयोग द्वारा वोटर हैल्पलाइन मोबाइल एप भी बनाया गया है। इस एप से कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थान के मतगणना के परिणामों को देख सकता है।
   मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कान्ता राव ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मध्य प्रदेश में इस बार के लोकसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के इतिहास में यह अधिकतम मतदान प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है।

Leave a reply