top header advertisement
Home - जरा हटके << यहां बना दुनिया का सबसे ऊंचाई वाला मतदान केंद्र

यहां बना दुनिया का सबसे ऊंचाई वाला मतदान केंद्र



शिमला। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान संपन्न हो गए है, लेकिन साथ ही कई खट्टी-मिठी यादें, अनुभव, खुशगवार मौके और रोचक जानकारियों का खजाना अपनी पीछे छोड़ गया। यह लोकतंत्र की उस पहचान का हिस्सा है जो इसको हर चुनाव में और समृद्ध और बेहतर बनाता है। ऐसे की कुछ आश्चर्यजनक कारनामें देश की कुछ खास सीटों पर हुए और इस वजह से यह सीटें देश-दुनिया की सुर्खियों में आ गई।

दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र ताशीगंग, जो 15,256 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, एक बेहद दिलचस्प और चौंकाने वाली जानकारी से इन दिनों सुर्खियों में है। ताशीगंग हिमाचल प्रदेश का एक गांव है, जहां पर रिकॉर्ड 142.85 फीसद वोटिंग हुई है। और बड़ी बात यह है कि सभी वोट वैध घोषित किए गए है।

स्पीति वैली में स्थित है ताशीगंग
ताशीगंग के पास 'का' मतदान केंद्र जो हिमाचल प्रदेश की स्पीति वैली में स्थित है और यहां पर सिर्फ 16 रजिस्टर्ड वोटर हैं। यहां पर 13 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया और इस तरह से मतदान प्रतिशत 81.25 फीसद रहा। इसके विपरीत ताशीगंग में 49 रजिस्टर्ड इलेक्टोरल वोटर्स दर्ज हैं। इनमें से 36 गांववालों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इनमें 21 पुरुष और 15 महिलाएं है। गांववालों के मतदान का प्रतिशत 74 फीसद रहा। इस तरह से ताशिगंग में 70 लोगों ने वोट डाले। यह जानकारी काजा के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट जीवन नेगी ने दी।

वोट प्रतिशत में इस तरह के इजाफे की वजह वहां पर तैनात अधिकारी हैं, जिनकी तैनाती इस मतदान केंद्र और आसपास के मतदान केंद्रों पर की गई थी। इन सभी मतदानकर्मियों ने ताशीगंग में मतदान किया। इस तरह से ग्रामीणों और मगगान करवाने आए अधिकारियों का सम्मिलित मतदान प्रतिशत 142.85 रहा।

दुनिया का सबसे ऊंचे मतदान केंद्र है ताशीगंग
ताशीगंग हिमाचल प्रदेश के ऐतिहासिक मठ के पास स्थित है। यह इंडो-तिब्बत बार्डर पर नोको और खाब गांवों के पास स्थित है। यह गांव राष्ट्रीय राजमार्ग 22 से जुड़ा हुआ है। ताशीगंग को दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र का दर्जा साल 2017 में दिया गया था। ताशीगंग ने हिक्किम की जगह ली है, जो 14400 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। हिक्किम ताशीगंग से 160 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरबंस लाल धीमान ने दी।

ताशीगंग और 'का' दोनों मतदान केंद्र मंडी संसदीय क्षेत्र में आते हैं। मंडी में प्रदेश के सबसे ज्यादा 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यहां पर कांग्रेस और भाजपा के बीच मुख्य. मुकाबला है। कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम का पोता आश्रय शर्मा और भाजपा से वर्तमान सांसद रामस्वरूप शर्मा मैदान में है। मंडी की जंग इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि आश्रय के पिता अनिल शर्मा प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री है। इसलिए उन्होंने अपने पुत्र के प्रचार से दूरी बनाए रखी।

Leave a reply