12वी की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे आईटीआई छात्र
उज्जैन | शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य श्री सुनील कुमार ललावत ने जानकारी दी कि 10वी कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आईटीआई के दो वर्षीय पाठ्यक्रम की परीक्षा पास करने वाले तथा अध्ययनरत छात्र शासन की योजना अनुसार सीधे 12वी कक्षा में शामिल हो सकेंगे। छात्रों को आईटीआई के पाठ्यक्रम में शामिल तीन विषयों के अंक 12वी की अंकसूची में शामिल किये जायेंगे तथा केवल दो अतिरिक्त विषयों की परीक्षा देनी होगी। इनमें एक भाषा तथा दूसरा उद्यमिता एवं रोजगार कौशल का होगा। परीक्षा मप्र कौशल विकास संचालनालय एवं राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के बीच चल रहे अनुबंध के तहत कराई जायेगी।
कौशल विकास संचालनालय और राज्य मुक्त शिक्षा बोर्ड के बीच विगत 3 जुलाई 2018 को एक अनुबंध हुआ है। इसमें आईटीआई के दो वर्षीय पाठ्यक्रम में शामिल इंजीनियरिंग ट्रेड के तीन विषय- ट्रेड थ्योरी, वर्कशॉप केलकुलेशन और इंजीनियरिंग ड्राइंग की परीक्षा तीनों विषयों के अंक राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड को भेजे जायेंगे, जबकि राज्य मुक्त शिक्षा बोर्ड द्वारा आईटीआई छात्रों के लिये हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू भाषा में से एक विषय तथा उद्यमिता एवं कौशल की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेने पर 12वी की अंकसूची और प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जायेगा। बोर्ड द्वारा 12वी की परीक्षा 6 जून 2019 से कराई जायेगी। इसके लिये 25 मई तक एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से आवेदन किये जा सकेंगे।