कलेक्टर ने पुनीत इंटरप्राइजेस केशव नगर को ब्लैकलिस्ट किया
1 लाख 40 हजार रुपये की अमानत राशि भी जप्त की
उज्जैन | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने केशव नगर स्थित पुनीत इंटरप्राइजेस को निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य की जारी ऑनलाइन निविदा में द्वितीय न्यूनतम निविदाकार होने के बाद भी कार्य न करने और निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने तथा उक्त संस्था को दिये गये सूचना-पत्र का समाधानकारक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर ब्लैकलिस्ट करने के आदेश जारी कर दिये हैं। साथ ही उक्त संस्थान की 1 लाख 40 हजार रुपये की अमानत राशि जप्त करने के आदेश भी दिये हैं।