top header advertisement
Home - उज्जैन << मतगणना दिवस तक निर्वाचन सम्बन्धी वीडियोग्राफी हेतु उज्जैन और भोपाल की एजेन्सियों को आदेश दिये गये

मतगणना दिवस तक निर्वाचन सम्बन्धी वीडियोग्राफी हेतु उज्जैन और भोपाल की एजेन्सियों को आदेश दिये गये


 

उज्जैन | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने लोकसभा निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत विगत 10 मार्च 2019 से आगामी 23 मई गुरूवार को होने वाली मतगणना तक निर्वाचन सम्बन्धी वीडियोग्राफी कराये जाने के लिये भोपाल की इन्द्रपुरी भेल स्थित श्री रेन्बो फ्रेंड्स वीडिया विजन और उज्जैन की निकास रोड स्थित श्री पटेल ब्रदर्स एजेन्सियों को आदेश जारी किये हैं। आदेश के तहत विधानसभा क्षेत्र तराना, बड़नगर, महिदपुर और नागदा-खाचरौद की वीडियोग्राफी रेन्बो फ्रेंड्स और विधानसभा क्षेत्र उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण और घट्टिया की वीडियोग्राफी के लिये पटेल ब्रदर्स को कार्य सौंपा गया है। उक्त दोनों एजेन्सियों को निर्देश दिये गये हैं कि कार्य समाप्ति के बाद स्वीकृत दर रुपये 774 प्रतिनग/प्रतिदिन के आधार पर देयक प्रस्तुत करें।

Leave a reply