जिला स्तरीय तैराकी ट्रायल कल
चयनित तैराक होशंगाबाद में होने वाली राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में होंगे शामिल
उज्जैन। उज्जैन जिला तैराकी संघ द्वारा कल 22 मई बुधवार को माधव क्लब स्थित इंद्र प्रकाश भार्गव तरण पुष्कर में जिला स्तरीय तैराकी ट्रायल स्पर्धा होगी। जिसमें बालक और बालिकाओं के 4 वर्ग रहेंगे।
खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक राकेश तिवारी ने बताया कि वर्ग 1 में 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बालक बालिकाएं भाग लेंगे, वर्ग 2 में 14 से 16 वर्ष के बालक बालिकाएं, वर्ग 3 में 11 से 13 वर्ष के बालक बालिकाएं तथा वर्ग 4 में 10 वर्ष तक के बालक बालिकाएं भाग लेंगे। ट्रायल में चयनित तैराक 27 से 30 मई को होशंगाबाद में होने वाली राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। ट्रायल दिलीप जोशी, हरीश शुक्ला, राजेंद्रसिंह चौहान, अजय राजपूत के मार्गदर्शन में होगा।