top header advertisement
Home - व्यापार << एग्जिट पोल के नतीजों ने बाजार में भरा जोश, निफ्टी 230 के आसपास

एग्जिट पोल के नतीजों ने बाजार में भरा जोश, निफ्टी 230 के आसपास


 

एग्जिट पोल के संकेतों ने बाजार में जोश भरा है। सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 900 अंक से ज्यादा चढ़ा है जबकि निफ्टी करीब 225 अंक से ज्यादा की छलांग लगा रहा है। निफ्टी में मार्च 2016 के बाद सबसे बड़ी तेजी देखऩे को मिल रही है। निफ्टी इंट्रा-डे में करीब 3 साल की बड़ी तेजी देखी जा रही है। निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है जबकि बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।

दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.33 फीसदी की बढ़त के साथ 14,641.31 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 2.01 फीसदी की बढ़त के साथ 14,165.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.92 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है।

पीएसयू और प्राइवेट बैंक शेयरों में जोरदार मजबूती के चलते बैंक निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 4.35 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.41 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। प्राइवेट बैंक शेयरों में तेजी के चलते बैंक निफ्टी करीब 2.52 फीसदी की बढ़त के साथ 30,193.10 के स्तर पर नजर आ रहा है।

आईटी को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गरे निशान में कारोबार करते नजर आ रहे है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

आज के कारोबार में रियल्टी, फार्मा, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 3.13 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.54 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 2.25 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.51 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 739.83 अंक यानि 1.95 फीसदी की मजबूती के साथ 38,670.60 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 193.45 अंक यानि 1.70 फीसदी की बढ़त के साथ 11,600.60 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Leave a reply