श्री साईंधाम समिति द्वारा श्री साई सच्चरित्र का परायण कल से
समाजसेवी एवं साईंभक्त स्व. नीमा की आत्मशांति हेतु साई भक्तों द्वारा किया जाएगा तीन दिवसीय परायण
उज्जैन। समाज सेवी एवं साई भक्त मुकेश पिता स्व. कमलकांत नीमा का श्री जी शरण 14 मई को हो गया। श्री मुकेश नीमा की आत्मशांति हेतु श्री साईंधाम समिति उज्जैन द्वारा श्री साई सच्चरित्र का परायण कल 21 से 23 मई की रात्रि 8 बजे तक साई भक्तों ईष्टमित्रों द्वारा किया जाएगा।
तीन दिनों तक परायण प्रतिदिन सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक तथा शाम 5.30 से रात 9 बजे तक श्री साईंधाम समिति ने आग्रह किया है कि जो भी स्वजन साई सच्चरित्र के परायण द्वारा नीमा जी को श्रद्धांजलि देना चाहें वे अपना नाम व 30 मिनट का समय श्री शिरडी साईबाबा मंदिर चैबीस खम्बा माता मंदिर के पीछे महाकाल मंदिर मार्ग पर मंदिर समय पर आज सोमवार रात्रि 9.30 बजे तक तक लिखवाने का कष्ट करें। समिति ने विशेष आग्रह किया है कि एक व्यक्ति को एक अध्याय ही 20 से 30 मिनट तक श्री साई सच्चरित्र का श्रद्धा पूर्वक पढ़ना है। नाम लिखाने हेतु मोबाईल नंबर 9826093142, 8435001724 पर संपर्क कर सकते हैं।