top header advertisement
Home - उज्जैन << मंत्रोच्चार के साथ शंख ध्वनि कर मनाया महर्षि भृगु का जन्मोत्सव

मंत्रोच्चार के साथ शंख ध्वनि कर मनाया महर्षि भृगु का जन्मोत्सव



उज्जैन। श्री भृगु भार्गव (ब्राह्मण) सामाजिक विकास समिति द्वारा शंकर भवन फ्रीगंज में विधिवत पूजन अर्चन, मंत्रोच्चार के साथ शंख ध्वनि कर महर्षि भृगु का जन्मोत्सव मनाया गया। महिलाओं द्वारा ढोल के साथ भजन गाये गये तथा प्रसादी वितरण किया गया। 
मुख्य अतिथि वरिष्ठ अभिभाषक जियालाल शर्मा ने महर्षि भृगु के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर समाज के वरिष्ठ रामगोपाल भार्गव का 7 मई को निधन हो जाने के कारण दो मिनिट का मौन रखकर उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित की गई। संचालन पदमकुमार टेडिया ने किया एवं आभार समाज अध्यक्ष यशवंत भार्गव ने माना। इस अवसर पर विजय दुबे, मनोहर दुबे, उमेश भार्गव, चंद्रशेखर भार्गव, रामबाबू तिवारी, विजय शर्मा, शंकरलाल भार्गव, मंगल तिवारी, बृजेश भार्गव, उमेश भार्गव, निरूक्त भार्गव, ओमप्रकाश भार्गव, मीणा दुबे, नीलम शर्मा, हेमा भार्गव, संध्या भार्गव सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे। 

Leave a reply