top header advertisement
Home - उज्जैन << मतदान के लिये 3 हजार किलो मीटर का सफर तय किया साहिबा ने

मतदान के लिये 3 हजार किलो मीटर का सफर तय किया साहिबा ने



सामूहिक वैदिक यज्ञ के बाद 83 वर्षीय दादा और 81 वर्षीय दादी के साथ किया मतदान
उज्जैन। लोकतंत्र के त्यौहार में प्रथम बार मतदान के सौभाग्य को प्राप्त करने के लिये नेशनल लॉ यूनिवरसिटी कटक (उड़ीसा) की छात्रा उज्जैन की साहिबा स्वामी मुस्कुराके ने 3 हजार किलो मीटर का सफर तय किया। 
लोकतंत्र के त्यौहार को पूरे परिवार ने सांस्कृतिक परम्परा अनुसार मनाया। प्रातः काल में शिवाजी पार्क स्थित निवास पर सामूहिक वैदिक यज्ञ वैदिक विद्वान् पं. राजेंद्र व्यास के आचार्यत्व में किया गया। 83 वर्षीय दादा पं. राजेंद्र व्यास, 81 वर्षीय दादी अनुराधा व्यास के साथ सांस्कृतिक वेशभूषा में पूरा परिवार मतदान करने केंद्र पर गया। परिवार के 10 सदस्यों ने ऊँगली पर तिलक लगा कर उत्साह पूर्वक मतदान किया।

Leave a reply